Let’s be vocal for local about India’s Top Sarees!
Share
जब मैंने भारत के पंद्रह बेस्ट प्रकार की साड़ियों के नाम अपने Facebook group “Saree Lovers Stories (https://www.facebook.com/groups/188988435816705/)” के मेंबर्स से पूछे तो सबने कई नाम बताए जो की सभी कहीं न कहीं सही थे क्योंकि हमारे देश में हज़ारों प्रकार की साड़ियाँ बनाई जाती हैं और उन सभी की अपनी अपनी ख़ासियत है जिसे हम अपनी पसंद के अनुसार priorities करके अपना personal collection बनाते हैं। हाँ इनमें से कुछ ऐसे हैं जिनके बारे में हमें जानना ज़रूरी है अगर हम #SareeLover हैं, और अगर हो सके तो इन्हे अपने collection में शामिल करना चाहिए। वो इसलिए क्योंकि ये साड़ियाँ भारत में बनाई जाने वाली वो साड़ियाँ हैं जो न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। ये हैं……
- Taant Saree from West Bengal
- Kantha Saree from West Bengal
- Banarasi Saree from Varanasi
- Chikankari Saree from Lucknow
- Chanderi Saree from Madhya Pradesh
- BagruPrint / DabuPrint / Hand Block Print Sarees from Jaipur
- Lehariya Saree from Rajasthan
- Bandhani Saree from Gujrat
- Phulkari Saree from Punjab
- Bomkai Saree from Odisha
- Sambalpuri Saree from Odisha
- Paithani Saree from Maharashtra
- Pochampally Saree from Telangana
- Kanjivaram Saree from TamilNadu
- Karavu Saree from Kerala
इनमे से हर एक के बारे में मैं आगे आने वाले blogs में एक एक कर डिटेल में लिखूँगी……..जिसमे सबसे पहले मैं #WestBengal में बनाई जाने वाली साड़ियों को cover करूँगी क्योंकि ये पूरे देश में सबसे बड़ा #HandloomSaree बनाने वाला राज्य है, पीढ़ियों से यहा की ज़्यादातर rural population इसी काम को कर रही है।
आपको इनमे से कौन सी साडी सबसे ज़्यादा पसंद है और क्यों? मुझे comment में लिख कर ज़रूर बताएं!
Spread the love for India Saris